आज दिनांक 7 जनवरी को धार्मिक भेदभाव के लिए लागये गए विवादित पोस्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग के लिए अपर पुलिस कमिश्नर (अपराध) से मिला महानगर कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिमण्डल महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के नेतृत्व में मिला।
*महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा की* विधानसभा चुनाव जब-जब होते है या कोई चुनाव होता है तो भाजपा हिन्दू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान, धार्मिक भेदभाव ,साम्प्रदयिक दुष्प्रचार में लग जाते है।यही दृश्य काशी में देखने को मिला भाजपा के सहयोगी संगठनों द्वारा घाट पर दुष्प्रचार शुरू हो गया धार्मिक भेदभाव का पोस्टर लगाए गए है जो अनुचित है काशी एकता, अखंडता का शहर है ऐसे में काशी की आत्मीयता पर आघात करने वालो पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।पूरी तरह यह कृत्य भाजपा के इशारे पर हुआ है।
और चुनाव के समय धार्मिक तनाव भाजपा के चुनावी एजेंडा में होता है।इस पोस्टर प्रकरण की हम कड़ी निंदा करते है।वह प्रशासन से मांग करते है की जो धार्मिक भेदभाव दुष्प्रचार कर रहे है उन तत्काल कार्यवाही है।जो भी काशी की एकता,अखंडता पर प्रहार करेगा हम उसके खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।
आज पत्रक दिए अगर कार्यवाही नही हुआ तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
प्रतिनिधि मंडल में राघवेन्द्र चौबे,शैलेन्द्र सिंह,ओमप्रकाश ओझा,फ़साहत हुसैन बाबू,अशोक सिंह,डॉ राजेश गुप्ता,हसन मेहदी कब्बन,बाह्मदत्त त्रिपाठी, आशिष सिंह विक्की,रंजीत तिवारी,आशिष गुप्ता,रोहित दुबे,विनीत चौबे,रामजी गुप्ता,रितेश वर्मा,राज जायसवाल,इम्तियाज अली समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।