मिर्जामुराद। क्षेत्र के रखौंना स्थित रिंगरोड फेज-2 पर ओवरब्रिज के ऊपर शनिवार की सुबह दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक (पैरावेट) पशु मित्र समेत दो बाइक सवार मामा व भांजा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे इलाकाई दरोगा राजकुमार चौहान ने गंभीर रूप से घायल (पैरावेट) पशु मित्र को इलाज के लिये एंबुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। वहीं दो अन्य बाइक सवार घायल मामा और भांजा को खजुरी स्थित एक निजी हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव निवासी बबलू पाल (48 वर्ष) जो राजा तालाब स्थित पशु चिकित्सालय पर (पैरावेट) पशु मित्र हैं। और रोज की तरह शनिवार की सुबह अपनी बाइक संख्या यूपी/65/सीवी/0511 से क्षेत्र में पशुओं की इलाज करने हेतु अपने घर से मेहंदीगंज के लिए निकले थे। कि रॉन्ग साइड होते हुए रिंगरोड के ओवरब्रिज पर ज्यो ही चढ़ मेहंदीगंज की तरफ जा रहे थे। कि उसी दौरान कपसेठी थाना क्षेत्र के मटुका गांव निवासी महेंद्र पटेल (42 वर्ष) अपने भांजा मिर्जामुराद क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी आदर्श पटेल (21 वर्ष) को अपनी बाइक संख्या यूपी/65/ए एक्स/1622 पर बैठा कर हरहुआ से राजातालाब की तरफ आ रहे थे। कि उसी दौरान दोनों की बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतक पशु मित्र बबलू पाल चार भाइयों में दूसरे स्थान पर रहे। व मृतक को दो बेटा और एक बेटी है।