मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानी आज शाम छह बजे दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। वह 19 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। पहले दिन विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। विकास परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे। काशी विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर जाकर दर्शन पूजन भी करेंगे। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।