देश में बढ़ती महिलाओं के साथ छेड़खानी व रेप जैसी घटनाओं को रकने में कारगर साबित हो सकता है विमेंस सेफ्टी मास्क साधारण सा दिखने वाला ये मास्क कई टेक्नोलॉजी से लैस है l
विशेषता व कैसे काम करता है ये उपकरण।
आप जिस मोबाइल का इस्तमाल करते है ,उस मोबाइल फ़ोन से फेस मास्क में लगे उपकरण के ब्लू टूथ से अटैच कर सकतें है ,और जैसे ही मुसीबत में फांसी महिला इसके सेंसर को टच करेंगी
पुलिस और परिवार के सदस्य को लोकेशन के साथ कॉल चला जायेगा। मास्क को धुलने के लिए इसमें लगे उपकरणों को निकाला भी जा सकता है|
स्मार्ट विमेंस सेफ़्टी फेस मास्क को बनाने में करीब 850 रूपये का खर्च आया है , इस टेक्नोलॉजी की मदत से आये दिन महिलाओ के साथ होने वाले छेड़खानी ,हिंसा जैसे वारदात को कम किया जा सकता है। एक घंटे चार्ज करने पर 3 से 4 दिन तक इस्तेमाल किया जासकता है इसे बनाने में 2 महीनें का समय लगा है