दुनिया का रहस्यमई आईलैंड जहां केवल सांपों का ही है बसेरा

स्नेक आईलैंड, ब्राजील (Snake Island, Brazil) : ब्राजील के साओ पालो द्वीप के एक तट का नाम है स्नेक आईलैंड। हालांकि यह इसका निक नेम है। इसे इलहा डी क्विमाडा ग्रांड कहते हैं। यह वाकई एक रहस्यमयी स्थान है। आखिर कैसे लाखों की संख्या में यहां सांप पैदा हो गए और कब से यह सांप यहां पर इस तरह बहुतायत में रहते हैं। यह निश्चित ही एक रहस्य है।

यहां पर इन सांपों की संख्या इतनी अधिक है कि हर एक वर्ग मीटर में 5 सांप रहते है। यहां के सांपों कि गिनती विश्‍व के सबसे जहरीले सांपों में होती है। ये सांप यदि किसी को काट ले तो आदमी 10 से 15 मिनट के अंदर मर जाता है। संपूर्ण ब्राजील में सांपों के काटने से होने वाली मौतों में से 90 प्रतिशत मौतों के लिए यहां के ही सांप जिम्मेदार होते हैं। वर्तमान में ब्राजील की नेवी ने लोगों के यहां घुसने पर प्रतिबंध लगा रखा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *