विवाह में बुलेट न मिलने पर पत्नी से था नाराज
( रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)
वाराणसी । शिवपुर थानाक्षेत्र के कादीपुर गाव की रहने वाली रानी सोनकर पत्नी रजत सोनकर की शादी हिन्दू रीतिरिवाज के अनुसार वर्ष 2016के सात जून को धूमधाम से हुई थिबौर उसके बाद तीन नवम्बर वर्ष 2018को उपनिबंधक चतुर्थ वाराणसी के कार्यालय से रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र स0 416 निर्गत हुआ,शादी के बाद पति पत्नी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत बड़ी धूमधाम से किये और रिश्ता बहुत बढ़िया पति पत्नी का आपस में चलने लगा और धीरे धीरे पत्नी रानी गर्भवती हो गयी और उसी समय पति रजत सोनकर उर्फ गनपत सोनकर एक दीप्ति नामक लड़की से प्यार कर बैठा जिसके कारण से पहली पत्नी को घर के पूरे सदस्य दूसरी लड़की दीप्ति से शादी करने की नीयत से जुर्म ढहाने लगे और पति सास, ननद ससुर जेठ जेठानी सब दहेज में दो लाख रुपया नगद और एक बुलेट गाड़ी की माँग करने लगे उधर घर के लोगो ने रानी सोनकर यानी पहली पत्नी को खूब गाली गलौज देकर मारने पीटने लगे और तमाम प्रकार की यातनाएं देते हुए तरह मार्च 2022को घर से सब मारकर भगा दिए और रानी अपने मायके चली आयी उसी समय मौका पाकर पति अपने पूरे परिवार वालो के सहयोग से दूसरी दीप्ति नामक लड़की से शादी कर अपने घर लेकर चला आया,वर्ष 2019में भी परिवार वालो ने जब रानी के ऊपर जुर्म ढहाया था तो उस समय रानी सोनकर ने अपने पूरे परिवार वालो के खिलाफ शिवपुर थाने में मु0अ0स0 62/19धारा 498A, 494,323,504,506दर्ज करवाई थी पीड़िता ने अपने जीवन यापन को लेकर मामले की शिकायत DIG अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय वाराणसी सुभाषचन्द्र दुबे से दर्ज करवाई जहाँ मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले में शिवपुर पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिए जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक शिवपुर एस0आर0गौतम ने पीड़िता की तहरीर पर मु0अ0स0 119/22धारा 498A,313,323,494,504,506,IPC एवम 3/4dp एक्ट की धाराओ के तहत पति रजत सोनकर,शुभम सोनकर,वन्दना सोनकर प्रियंका सोनकर राधिका सोनकर पुत्रगण राजकुमार सोनकर,ससुर राजकुमार सोनकर,सास पुष्पा देवी, निवासीगण गिलट बाजार थाना शिवपुर जनपद वाराणसी एवम बीरेंद्र सोनकर उर्फ पिंकू तथा दूसरी पत्नी दीप्ति सोनकर पुत्री केदार सोनकर निवासगण पंचकोशी रोड कपिलधारा थाना सारनाथ जनपद वाराणसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई,मुकदमा दर्ज होते ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है आरोपी फरार हैं।