अभिनेता शिवकुमार जी से खास मुलाकात
वेब सीरीज तहकीकात 1 जनवरी को देश में लांच होगी इस वेब सीरीज के लांचिंग प्रमोशन को लेकर आज उनके मुख्य भूमिका निभा रहे शिवा कुमार विश्वकर्मा आज वाराणसी पहुंचे इस अवसर पर एक खास मुलाकात में फिल्म अभिनेता शिव कुमार ने बताया कि इसके पूर्व भी बरसाती गैंग सूट आउट कानपुर सहित तमाम फिल्मों में हम लोगों ने काम किया है।
जिससे जनता ने काफी सराहा एसआर फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म तहकीकात को लेकर फिल्म अभिनेता शिव कुमार ने कहा कि यह फिल्म समाज में हो रहे रेप कांड पर आधारित है समाज में हो रहे ऐसे कृतियों पर पुलिस के द्वारा एक अलग छवि खुद को दिखाने की इस फिल्म में कोशिश की गई है