तलाक होने के बाद पत्नी का अश्लील वीडियो पति ने किया वायरल

शिवपुर ।। घोर कलयुग का असर तब दिखा जब एक पति हीं अपने पत्नी के अश्लील वीडियो को वायरल कर इज्जत को तार-तार करने की कोशिश की मामला अपने बेटी के वीडियो वायरल होने को पिता को चला तो पिता के जमीन तरें पैर खिसक गए

जिसके बाद बदहवास पिता ने अपने पुत्री के इज्जत को बचाने के लिए नजदीकी थाना शिवपुर पर जाकर गुहार लगाई

जिसके बाद तत्काल हरकत में आकर तेज तर्रार युवा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंहाल ने अभियुक्त की तलाश जारी की

शिवपुर थानाक्षेत्र के चाँदमारी स्थित वी0डी0ए0कालोनी निवासी इंद्रजीत सिंह पुत्र स्व0एस0एन0सिंह ने शिवपुर पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है कि मेरी बेटी की शादी विनीत सिंह पुत्र बी0ड़ी0 सिंह निवासी VDA कालोनी पिशाच मोचन थाना सिगरा जनपद वाराणसी के साथ हुई थी

लेकिन शादी के बाद से कुछ अनबन होने लगी तो हमने तलाक कोर्ट से करवा दिया,सब कुछ होने के बाद मैंने अपनी पुत्री की शादी तय करना चाह ही रहा था कि इस मामले की जानकारी विनीत सिंह को हो गयी तो उसके अपने एक महीने में हुए बैबाहिक व पति पत्नी के बीच दाम्पत्य जीवन की अश्लील वीडियो जो बनाकर रखा हुआ था

उसको यूट्यूब पर वायरल करने लगा और जब इसकी जानकारी हुई तो मैंने साइबर सेल को शिकायत की,शिवपुर प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंहाल ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते शिवपुर थाने में तैनात क्राइम इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार मिश्रा को जांच सौंप दी है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *