उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से प्रदेश के सियासी घमासान मचा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टी जनता को लुभाने में जुट गई है। डोर टू डोर जनसम्पर्क करने सत्ता दल अपने पांच साल के विकास कार्य गिनवा रही तो दूसरी तरफ विपक्ष उनके कमियों को लेकर अपने पक्ष में जनता को लुभा रही।
इन सब के बीच रविवार को गुजरात की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। काशी प्रवास के दौरान वह डोर टू डोर जनसंपर्क करने के अलावा कांग्रेस की ओर से आयोजित युवा संसद में शामिल होंगे। इसके बाद पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के बड़ागांव में पटेल समाज के लोगों के साथ चौपाल करेंगे।
हार्दिक सुबह करीब 10 बजे शहर दक्षिणी विधानसभा के चौक क्षेत्र में पहुंचे। बनारसी मलइयो का स्वाद चखा और कांग्रेस नेताओं संग क्षेत्र के गुजराती समाज के लोगों और काशीवासियों से डोर टू डोर जनसंपर्क किया।
पांचों राज्य से साफ होगी भाजपा
जनसम्पर्क के दौरान हार्दिक मीडिया से रूबरू हुए और बातचीत में कहा कि, विकास की बात हो तो अच्छी बात है। मंदिर, मस्जिद के अलावा शहर, गलियां और गांव के विकास की बात होती तो मैं मानता कि पार्टी को और देश को इसका फायदा होता। भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है। काशी में कितना विकास हुआ है इसी हकीकत को जानने में यहां की गलियों में घूमने आया हूँ।
गलियों में जाकर भाजपा के विकास के हकीकत से रूबरू होऊंगा। यूपी में बीजेपी सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करती है, कांग्रेस मुद्दे पर राजनिति करती है। इस विधानसभा चुनाव में भाजपा पांचों राज्य से साफ हो रही।
2017 में खरीदा गया था पेगासस सॉफ्टवेयर
पेगासस सॉफ्टवेयर से जासूसी के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि जब इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया तो सरकार ने कहा कि हम उस पर बात नहीं कर पाएंगे। पेगासस सॉफ्टवेयर 2017 में गुजरात चुनाव से पहले खरीदा गया था। उसका सबसे बड़ा उपयोग गुजरात में किया गया। उसके बाद देश भर में किया गया। आज आपका मोबाइल फोन टेप किया जा रहा है और कल आपके बेड रूम में भी ताकझांक होगी। भारतीय जनता पार्टी हर हर एक व्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म करने का प्रयास कर रही है।