डिजिटल हेल्प फाउंडेशन के वाच आपिस बनारस में फाउंडेशन कोर कमेटी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । कॉन्फ्रेंस में D.H. F के संस्थापक चंदन कुमार जी के नेतृत्व मे D. H.F. के राष्ट्रीय कमिटी का गठन किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्दन कुमार जी ने राष्ट्रीय कमेटी की घोषणा की । DH.F. अभी तक सिर्फ उत्तर प्रदेश में चल रही है। लेकिन अब इसे राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के पथ पर कार्य किया जायेगा
वही उपाध्यक्ष आलोक रंजन, महा सचिव- संजय कुमार और राष्ट्र प्रमुख शिव कुमार ने कहा की आप पूरे उत्तर प्रदेश में जो D H.F . की पहचान है वो चंदन कुमार जी की कठीन परिश्रम का देन है हम लोगों का पूर्ण विश्वास है कि चन्दन कुमार कुशल नेतृत्व मे D.H.F. देश के अन्य कार्य करने में सफल रहेगी । आलोक रंजन ने कहां की चन्दन कुमार जी हमेशा से ही समाज के कल्याण हेतु कार्य करते रहते हैं। और इस कार्य में हम लोग हमेशा रहेगें D.H.F जो डिजिटल कार्ड बनाने का कार्य कर रहा है। और इसके माध्यम से सरकारी एवंम गैर सरकारी योजनाओं को जन-2 तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है। वर्तमान समय में यह D.HE शिक्षा, स्वास्थ रोजगार कृषि मनोरंजन तथा खेलकुछ के क्षेत्र में कार्य कर है। D.H.F. उत्तर प्रदेश और जिले स्तर पर फ्रेन्चाइजी देने का कार्य कर रहा है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक जिले में खेकडों लड़के लड़कीयो को रोजगार देने का भी कार्य कर रहाप्रेस कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से मोहन तिवारी जी, संतोष जी, बृजेश कुमार, अभिषेक कुमार अजिलेश वर्मा, रामनाय, सुषमा जी उपस्थित रहे