वाराणसी: श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी के कैरियर एवं काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं एडटेक कंपनी यंग स्किल्ड इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “डिग्री कोर्स के साथ भविष्य के कैरियर में व्यवसायिक और प्रबंधन कौशल का महत्व”विषय पर कॉलेज के बुलानाला परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्राचार्य एवं कैरियर एंड काउंसलिंग प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रोफेसर मिथिलेश सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए अपने वक्तव्य में कहा की युवा प्रकृति का उपहार है जिनमें अपार क्षमताएं होती है यदि इन्हें सही मार्गदर्शन दिया जाए तो यह देश के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। मुख्य वक्ता श्री नीरज श्रीवास्तव, यंग स्किल्ड इंडिया के सीईओ ने बताया कि वैश्विक बेरोजगारी का मूल कारण उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं के बीच उनकी नियमित डिग्री के अलावा व्यावसायिक एवं प्रबंधकीय कौशल की कमी है , यह एक बुनियादी आवश्यकता है जो नौकरियों के लिए अनिवार्य है तथा व्यवसाय को शुरू करने और उनकी सफलता के लिए आवश्यक है। व्यावसायिक एवं प्रबंधकीय कौशल शिक्षा की आवश्यकता देश के प्रत्येक युवा को है । यही कौशल देश के आर्थिक विकास में मानव पूंजी का योगदान देता है। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर आकाश ने एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रोफ़ेसर अनीता सिंह ने कहां की छात्राओं को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यवसायिक शिक्षा में भी पारंगत होना चाहिए ।किया । कॉलेज के कैरियर एवं काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं यंग स्किल इंडिया ,भारत सरकार के बीच एक एमओयू साइन किया गया जो हमारे लिए गर्व का विषय है। कार्यक्रम में 200 से अधिक छात्राओं ने व्यवसायिक एवं प्रबंधकीय कोर्स के लिए पंजीकरण कराया । कार्यक्रम में कैरियर एवं काउंसलिंग की सह समन्वयक डॉ आराधना श्रीवास्तव , डॉ श्रृंखला ,डॉ सोनम चौधरी, डॉ सुधा यादव, डॉ कंचन यादव, डॉ प्रतिमा त्रिपाठी, डॉ सुनील मिश्रा, डॉक्टर जेपी शर्मा, एवं छात्राएं उपस्थित रही|