रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्जामुराद । क्षेत्र के रूपापुर स्थित राधे कृष्ण ढाबा के समीप सोमवार की रात मुखबिर की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक मिनी ट्रक से अवैध 425 पेटी शराब बरामद की है। सभी तस्कर अंधकार का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
रूपापुर (मिर्जामुराद) स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार की रात मिर्जामुराद थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम मुखबिर की सूचना पर प्रयागराज से वाराणसी की तरफ जा रही एक शराब लदी डीसीएम को रुकने का इशारा किया तो शराब तस्कर पुलिस को देख अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी यह देख मिर्जामुराद पुलिस भी हरकत में आ गई और तस्कर की गाड़ी पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन शराब तस्कर कुछ दूर जाकर मिनी ट्रक को रोक गाड़ी से कूदकर अंधकार का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने तलाशी की तो मिनी ट्रक से अवैध 425 पेटी शराब बरामद की।
इस मामले में पूछे जाने पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी दीपक कुमार राणावत ने बताया कि पकड़े गए मिनी ट्रक से 425 पेटी रॉयल, क्लासिक व व्हिस्की का पौवा बरामद किया गया है। बरामदगी का आधार पर तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर तस्करों की तलाश जारी है।