वाराणसी।ट्यूबेल टेक्निकल एम्पलाइज एसोसिएशन सिंचाई विभाग का मण्डल व जनपद का द्विवार्षिक अधिवेशन व चुनाव सिंचाई कालोनी वरुणापुरम् सिगरा स्थित डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन में सम्पन्न हुआ द्विवार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष इं अजय कुमार यादव ने व संचालन कन्नोजिया ने किया।इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष त्यागी एवं महामंत्री राजपाल वर्मा उपस्थित रहे जिन्होंने अधिवेशन को संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि नलकूप मिस्त्री की सेवा नियमावली, पदनाम परिवर्तन सहित लगभग दस सूत्रीय मांग जो विगत कई वर्षों से शासन स्तर पर लम्बित है ,संघ से वार्ता के दौरान आमसहमति बनी उसके बाद भी शासनादेश जारी नहीं किए जा रहे हैं इस कारण मजबूर होकर संघ को आन्दोलन करने का निर्णय लेना पड़ा जिसके क्रम में दिनांक 10 मई को प्रदेश के सभी नलकूप मिस्त्री लखनऊ में धरना प्रदर्शन करेंगे।
द्विवार्षिक अधिवेशन के पश्चात चुनाव अधिकारी शशिकान्त श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद
द्वारा मण्डल व जिले का चुनाव सम्पन्न कराया मण्डलीय चुनाव मे श्री विजय बहादुर को मण्डल अध्यक्ष एवं विवेक कुमार सिंह को मंडल सचिव एवं राहुल श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,प्रेम नाथ कोषाध्यक्ष व बृजेश कुमार सम्प्रेक्षक के साथ ही आशीष कुमार श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष व दिलीप कुमार सिंह मंत्री निर्विरोध घोषित किये गये ।