वाराणसी: वाराणसी टैंट व्यवसायिक एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी सत्र 2023.25 का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसके पश्चात संगठन को मजबूती प्रदान करने वाले दिवंगत पदाधिकारियों एवं सदस्यों के परिवारों को शुभम लान महमूरगंज में सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टैंट व्यापारी एसोसिएशन अशोक चावला ने अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, महामंत्री मनोज रावत अच्छु एवं कोषाध्यक्ष अनिल कुमार मौर्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई प्रदेश संरक्षक महेंद्र जायसवाल महामंत्री अभिलेश वर्मा, कोषाध्यक्ष ओम मेहरा ने कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों में अपव्यय निरीक्षक रोहित पाठक जनसंपर्क अधिकारी संजीव लाल मौर्य, प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज केशरी, धर्मदास कुकरेजा, राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र सिंह हिमांशु श्रीवास्तव, मंत्री नवीन केशरी, नूर मोहम्मद, अविनाश पटेल, संतोष कुमार गुप्ता रामदुलार गौतम, मोहन प्रसाद गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, दीपक केशरी, राजीव सिंह प्रदीप प्रजापति, सुनीत केशरी, ओम प्रकाश पटेल, राजीव कुमार, उमेश चंद्र विवेक अग्रहरी, सचिन पटेल, रविंद्र कुमार, जामवंत सिंह, तारकेश्वर पांडेय, चंदन गुहा, अमित सेट एवं विनय पांडेय को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाईडा मधुर जायसवाल, डॉ रतनलाल गुप्ता, अशोक जायसवाल, प्रकाश कुमार श्रीवास्तव, के अलावा प्रदेश एवं जिलों से आए हुए 800 से ज्यादा व्यापारी शामिल थे।
मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि टैंट व्यापारी हमारे सुख, दुख के साथी है। कोई भी छोटे से छोटा या बड़ा कार्यक्रम बिना टेंट व्यापारियों की मदद के बिना संभव नहीं है। टैंट व्यापारियों को आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए मैं 24 घंटे उपलब्ध हूँ। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से हर संभव मदद का प्रयास करूंगा।