ड्रग निरीक्षक एनडीएसपी पूरी सक्रियता के साथ कार्य करे-जिलाधिकारी
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय में स्वापक नियंत्रण सेन्टर मैकेनिज़्म के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय बैठक हुआ। जिसमें लखनऊ से आए अधिकारी NCB रामेश्वर दास से मादक पदार्थों से संबंधित सभी जानकारी ली और साथ ही निर्देश दिया कि किस थाने में कितना मादक पदार्थ है, कितने केस है उसकी पूरी जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी ने नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज से सारी सूचनाएं एसपी ग्रामीण से प्राप्त करने का निर्देश दिया। किस थाने में कितने केस है, किस न्यायालय में है, कितने निस्तारण हुए उसकी पूरी जानकारी प्राप्त की। कितने जागरूकता कार्यक्रम कराये गये, पुलिस विभाग ने कितने कार्यक्रम आयोजित किए और स्कूलों के द्वारा कितने कार्यक्रम किए गए उसकी पूरी जानकारी ली और साथ ही निर्देश दिया कि जागरूकता अभियान के द्वारा ऐसी गतिविधियों रोका जाए। नार्कोटिक्स विभाग द्वारा 01 सितम्बर तक कितना कार्य किया गया उसकी जानकारी ली। ड्रग निरीक्षक एनडीएसपी के द्वारा कितनी दवा पकड़ी गयी आदि की जानकारी ली और पूरी सक्रियता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।