जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवम् बाढ़ चौकी सरैया का किया औचक निरीक्षण

वाराणसी।जिलाधिकारी एस.राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस.चिनप्पा ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और बाढ़ चौकी/बाढ़ राहत शिविर प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी और अपर पुलिस कमिश्नर सबसे पहले नमों घाट से एनडीआरएफ रेस्क्यू बोट द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चंदन शहीद,सराय मोहना,राजघाट भदऊ चुंगी,कोनिया,विजयीपुरा पाइपलाइन पुल,कपिलधारा पुल,खजूरी कोनिया,कोनिया ताड़ीखाना,मंगराहा वीरबाबा मंदिर,मौर्या बस्ती,सरैया रेलवे पुल,जलालीपूरा होते हुए पुराने पुल तक भ्रमण किया किया और संबंधित अधिकारियों को बाढ़ से राहत और बचाव की आवश्यक करवाई करने के निर्देश दिए।साथ ही उन्होंने लोगों के राहत और बचाव,साफ सफाई सहित अन्य कार्यों के लिए प्रशासनिक,एनडीआरएफ,नगर निगम और जल पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकी/बाढ़ राहत शिविर प्राथमिक विद्यालय सरैया के निरीक्षण में आए बाढ़ प्रभावित परिवार के लोगों से बातचीत की और नायब तहसीलदार को कम्युनिटी किचन,शौचालय,शुद्ध पेयजल,मेन्यू के अनुसार भोजन,पर्याप्त टेंट की व्यवस्था,मौके पर डॉक्टर की उपलब्धता,विद्युत सेफ्टी,बेहतर साफ सफाई के प्रबंध करने के निर्देश दिए।इस मौके पर नायब तहसीलदार,जोनल,संबंधित थानो के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *