जन सामान्य की समस्याओं का प्राथमिकता पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए-जयवीर सिंह

प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में की जनसुनवाई

    वाराणसी। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति तथा जनपद वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को जवाहर नगर स्थित प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याओं से अवगत होते हुए उसका निराकरण किया। जनसुनवाई के दौरान मंत्री के साथ विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
   जनसुनवाई के दौरान कई प्रकरणों में मंत्री जयवीर सिंह ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किये। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर तत्काल सुनिश्चित कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। जनसुनवाई के दौरान अनेकों प्रार्थना पत्रों को उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने हेतु उपलब्ध कराए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *