वाराणसी| पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के पर्यवेक्षण में सोमवार को थाना जंसा पुलिस ने दबिश देकर तीन वारण्टी सुनील, इनरमन व सुबाष निवासीगण परमपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार वारण्टियों में पहला सुनील पुत्र इनरमन, निवासी परमपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, उम्र करीब 35 वर्ष, दूसरा इनरमन पुत्र स्व0 होरी, निवासी परमपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, उम्र करीब 60 वर्ष और तीसरा सुबाष पुत्र स्व0 होरी, निवासी परमपुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी, उम्र करीब 55 वर्ष का रहने वाला है|
गिरफ्तार करने वाली में उ0नि0 नवीन कुमार पाण्डेय, उ0नि0प्र0 दिनेश कुमार त्रिपाठी, का0 राजसेन थे|