वाराणसी| बृहस्पतिवार को बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल, डोमरी,पड़ाव, वाराणसी में कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह (फेयरवेल पार्टी) एवं डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रबंधक मुकुल पांडेय एवं प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने गणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन कर किया तदोपरांत संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर तिलक तथा माल्यार्पण किया गया।
कक्षा 11 के छात्र- छात्राओं ने कई प्रकार के खेलों का आयोजन कर कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया तथा प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में मिस फेयरवेल का अवार्ड प्रिया तथा मिस्टर फेयरवेल का अवार्ड आदर्श यादव को प्रदान किया गया।
उप प्रबंधक मुकुल पांडेय जी ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भविष्य में निरंतर आगे बढ़ते हुए सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में अनीता पांडेय, श्वेता पांडेय, मुद्रिका मिश्रा, सपना सिंह, हरेंद्र पांडेय दीपक कुमार मिश्रा, सोनिया त्रिपाठी, कमलेश सिंह, राजू कुमार, किरण शर्मा आदि अध्यापक-अध्यापिका एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।