चौबेपुर पुलिस ने 2.6 किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में शुक्रवार को उ0नि0 सर्वेश कुमार पाण्डेय 30नि0 संजय कुमार यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र, . चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान समय करीब 12.20 बजे मुनारी बाजार से रौनाकला जाने वाले मार्ग पर स्थित सरकारी भांग की दुकान के पास से अभियुक्त सूरज गुप्ता पुत्र पप्पू गुप्ता निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष को प्लास्टिक के एक सफेद झोले में लिए नाजायज गांजा 2.600 किग्रा) व दाहिनी जेब से बिक्री के 850 रूपये के साथ बरामद करते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। बरामद 2.600 कि० ग्रा० गाँजा नाजायज प्लास्टिक के थैले मे नमूना व एक सफेद कागज मे चिट बन्दी कर 850/- रूपया बिक्री धन व नमूना मोहर व गिरफ्तार शुदा 1 अभियुक्त व कायमी मु0अ0सं0 162/2022 धारा 8/20 N.D.P.S Act कराते हुए हवालात मर्दाना दाखिल कराया गया व सम्बन्धित माल को मालगृह में दाखिल कराया गया।

पूछताछ में पता चला कि सूरज गुप्ता पुत्र पप्पू गुप्ता निवासी कचनार थाना राजातालाब वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष पूछने पर बता रहा है कि बरामद गांजा मेरे मालिक राहुल जायसवाल का है, जिनकी मुनारी बाजार में भांग की दुकान है जिसकी आड़ में मुझसे गांजा बेचवाते हैं, बरामद गांजा मेरे मालिक द्वारा ही मुझे बेचने के लिए दिया गया है। मैं गांजा बेचकर मिला पैसा अपने मालिक को देता हूँ जो 850/- रूपये मेरे पास मिले हैं वह गांजा बेचने से मुझे मिला है और यह पैसा में अपने •मालिक को दे देता। साहब मुझसे गलती हो गयी। मुझे माफ कर दीजिए।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 सर्वेश कुमार पाण्डेय, संजय कुमार यादव थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *