चौक पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की बुलेट बरामद

वाराणसी| चौक पुलिस को वाहन चोरों के खिलाफ एक बड़ी सफलता आज उस समय लगी है जब साथी वाहन चोर राशिद को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बुलेट बरामद किया शातिर वाहन चोर बुलेट का नंबर बदल कर दूसरा नंबर प्लेट लगाकर बेचने के फिराक में आज कण घंटा आया हुआ था|

गिरफ्तारी के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा को सूचना मिली की एक युवक चोरी की बुलेट बेचने के नियत से करण घंटा पर खड़ा हुआ है|

सूचना पर विश्वास के साथ इंस्पेक्टर चौक शिवाकांत मिश्रा अपने साथ दाल मंडी चौकी इंचार्ज अजय कुमार, ब्रह्मानाल चौकी इंचार्ज गौरव उपाध्याय हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह कांस्टेबल बृजेश प्रताप सुशांत गुप्ता इंद्रेश दुबे और वीरेंद्र पाल सहित पैदल गश्त करते हुए करण घंटा मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे बुलेट मोटरसाइकिल एक युवक खड़ा देखा पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की पुलिस मुस्तैदी के साथ धर दबोचा शक्ति के साथ पूछा तो कबूल किया|

चोरी की बुलेट है बेचने के लिए आया था उसने अपने साथी अर्जुन के साथ मिलकर ढाई माह पहले सौरा कुंवा से चुराया था मामला ठंडा देख बेचने को आया था|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *