चेकिंग के दौरान कार से फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने पकड़े 3.19लाख रुपए, किया जप्त

वाराणसी। कपसेठी थाना क्षेत्र के बहरी नाला बार्डर पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम (प्रथम) ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान एक कार से 3.19 लाख रुपये बरामद किया है। टीम ने महाराष्ट्र नंबर की कार को रोकने के साथ रुपये बरामद करने व उसमें सवार लोगों से रुपये के बारे में जानकारी मांगी लेकिन वे कुछ भी बता नहीं सके। पुलिस ने बरामद रुपये सील कर कोषागार में जमा करा दिया है।

विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता पालन कराने के लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड टीम कपसेठी- भदोही बार्डर पर चेकिंग कर रही थी। महाराष्ट्र नंबर लिखी कार भदोही की तरफ से आती दिखाई पड़ी तो फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने रोककर उसमें जांच की तो डेस्क बोर्ड के अंदर 3.19 लाख रुपये थे।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान गाड़ी में सवार ग्राम करियांव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर निवासी रविशंकर सोनी पुत्र राम शुक सोनी ने नकदी के बारे में कोई भी दस्तावेज पेश नहीं किया। ऐसे में रुपये जब्त करने के साथ कोषागार में रखा गया है।

यदि वे मिले पैसे के बारे में प्रपत्र प्रस्तुत करेंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ्लाइंग स्क्वायड टीम सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में वाणिज्य कर अधिकारी शशि कुमार यादव मजिस्ट्रेट पर तैनाती की गई है। सब इंस्पेक्टर पारसनाथ तिवारी के अलावा चार पुलिसकर्मी शामिल है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *