वाराणसी: नगर निगम वाराणसी द्वारा चितरंजन पार्क के पास स्थित सभी दुकानों को हटाया जायेगा। व्यापार मंडल के साथ हुई बैठक में उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को अवगत कराया गया। आज नगर निगम, कार्यकारिणी कक्ष में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के साथ हुई बैठक में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा स्पष्ट कहा गया कि शीघ्र ही गुमटियों एवं दुकानों को हटाया जायेगा। आज अपराह्न में सौकड़ों की संख्या में उक्त क्षेत्र के व्यापारी वार्ता हेतु नगर निगम पहुॅचे। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा द्वारा कहा गया कि दुकानों को न हटाया जाय। श्री बग्गा द्वारा बताया गया कि चितंजन पार्क के पास की समस्त दुकानें वर्षो पुरानी है, तथा इनको तब तक न तोड़ा जाय जब तक दशाश्वमेध प्लाजा में दुकाने आवंटित न हो जाय। श्री बग्गा के प्रस्ताव पर अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार द्वारा प्रतिनिधिमंडल को बताया गया कि दुकानदार वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा दी जा रही दुकानों में वाराणसी विकास प्राधिकरण से कब्जा प्राप्त करते हुये शिफ्ट हो जाॅय। अपर नगर आयुक्त द्वारा आगत कराया गया कि नगर निगम द्वारा सभी दुकानों को हटाया जायेगा साथ ही व्यापार मंडल की माॅग पर सम्पूर्ण तथ्यों से नगर आयुक्त के संज्ञान में लाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, रंजन कोहली, चन्द्रशेखर तुलस्यानी इत्यादि उपस्थित थे।