चंदौली में अमित शाह बोले – 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है

चंदौली| उत्तर प्रदेश के चंदौली में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए एक फिर विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। साथ ही समाजवादी पार्टी और बसपा पर जमकर हमला बोला। शाह ने दावा करते हुए कहा कि 5 चरणों के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है और उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा की सरकार बनाने का काम पूरा कर लिया है। छठे और सातवें चरण में अब 300 पार ले जाने का काम आपको करना है।

शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले छर्रे की गोलियां और कट्टे बनते थे, जो हमारे लोगों को डराने और मारने के काम आते थे। आज गोले और मिसाइल बन रही हैं, जो पाकिस्तान से भारत माता की रक्षा करने के काम आती हैं।

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट नई ऊर्जा देगा। आपका एक-एक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी करारा जवाब देगा, जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से वंचित रखा। पीएम ने कहा कि परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का ये मौका है। आपको वोट देकर सजा देनी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *