वाराणसी : नगर निगम, वाराणसी द्वारा नगर के भवन स्वामियों को उनके द्वारा जमा करने वाले गृहकर, जलकर, सीवरकर को जमा करने हेतु आनलाईन सुविधाओं में वृद्धि कर दी गयी है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर नगर निगम के कम्प्यूटर सेल विभाग द्वारा एच0डी0एफ0सी0 बैंक के सहयोग इस सम्बन्ध में विगत एक वर्ष से कार्यवाही की जा रही थी, जिसे भारत सरकार ने नगर निगम, वाराणसी को भारत बिल पे सर्विस (बी0बी0पी0एस0) सिस्टम का पंजीकरण किया गया। नगर आयुक्त प्रणय सिंह के द्वारा आज इस प्रक्रिया को लागू करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा डिजिटल इण्डिया को साकार बनाये जाने के क्रम में नगर निगम, वाराणसी द्वारा नागरिकों को यह सुविधा प्रदान की गयी है। भारत बिल पे सर्विस (बी0बी0पी0एस0) के माध्यम से कोई भी भवन स्वामी इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर आनलाईन जमा कर सकता है। नगर निगम, वाराणसी के वेबसाइट www.nnvns.org.in पर भारत बिल पे सर्विस (बी0बी0पी0एस0) पोर्टल पर डेविड कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, गुगल पे, रूप्पे पे, भीम एप, क्यू0आर0कोड, सभी प्रकार के बैंक इत्यादि उपलब्ध हैं, जिससे कर जमा करने में कठिनाई नही होगी। नगर निगम, वाराणसी को यह सुविधा प्रदान करने में एच0डी0एफ0सी0 बैंक द्वारा अहम भूमिका निभायी गयी है। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर का भुगतान आनलाईन घर बैठे जमा करें।