वाराणसी| बुधवार सुबह के समय काशी के तुलसी घाट के समीप मुगल सराय, ज़िला चंदौली से आए चार बच्चे गंगा नदी में नहा रहे थे, जिसमें से दो बच्चे नहाते हुए गहरे पानी में चले गए और इसी के दौरान नदी में डूब गये। घटना की जानकारी प्रशासन द्वारा दशाश्वमेध घाट पर स्थित एनडीआरएफ टीम को दी गई।
सूचना मिलते ही टीम कमांडर निरीक्षक विनीत कुमार की अगुवाई में तत्काल कार्यवाही करते हुए एनडीआरएफ टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई गयी। घटनास्थल पर उपस्थित पुलिस प्रशासन से हादसे की जानकारी लेते हुए एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न खोज तकनीकों व गोताखोरों के माध्यम से गंगा नदी में खोज कार्य आरम्भ कर दिया।
लगातार जारी रहे खोज अभियान व कड़ी मशक्कत के बाद दोनों बच्चों अंकित कुमार यादव आयु 17 वर्ष और दिवाकर मोदी आयु 16 वर्ष के शव को एनडीआरएफ, स्थानीय मल्लाहों व जल पुलिस के संयुक्त प्रयास के द्वारा ख़ोज निकाला गया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।