वाराणसी : बताते चलें कि वाराणसी के गंगा आरती के कुछ देर बाद शीतला घाट का एक हिस्सा धसने से अफरा-तफरी मच गई हादसे में महिला श्रद्धालु गिरकर चोटिल हो गई घाट का हिस्सा धसने से भगदड़ की जैसी स्थिति हो गई मौके पर पुलिस प्रशासन की मार्केटिंग कर दी शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी और अपर नगर आयुक्त दुष्यंत मौर्य की टीम भी मौके पर पहुंची मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जांच के आदेश दिए भजन कीर्तन के दौरान ही घाट का एक हिस्सा तेज आवाज के साथ नीचे बैठ गया उस पर लगे पत्थर के चौके आड़े तिरछे हो गए श्रद्धालु जिस चौकी पर बैठकर आरती देख रहे थे वह धस गए श्रद्धालुओं के दबाव के कारण मौके का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया चौकी गिरने के कारण उस पर बैठे श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े|