वाराणसी। सिगरा थानाक्षेत्र के सिगरा-महमूरगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह बाइक सवार टप्पेबाजों ने एक बैंककर्मी को अपना निशाना बना लिया। टप्पेबाजों ने खुद को स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) कर्मी बताते हुए 5 अंगूठी और 1 सोने की चेन लेकर नौ-दो ग्यारह हो गए। भुक्तभोगी बैंककर्मी ने सिगरा थाने में उक्त सम्बन्ध में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
इस सम्बन्ध में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र में हेड कैशियर के पद पर कार्यरत अनिमेष ने सिगरा पुलिस को दी हुई तहरीर में लिखा है कि, वह रोज़ाना रिक्शा से घर से बैंक आते हैं। बुधवार को भी वह घर से बैंक जा रहे थे। महमूरगंज-सिगरा मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने उनके रिक्शॉ को ओवरटेक कर रुकवाया। दोनों ने बताया कि वह स्पेशल टॉस्क फोर्स के पुलिसकर्मी हैं और यहां ड्रग्स पकड़ा गया है। इस वजह से वह चेकिंग कर रहे हैं। इसके बाद दोनों ने अनिमेष को रिक्शा से नीचे उतरवा कर उनका आईडी कार्ड मांगा और उनके बैग को चेक करने लगे।
अनिमेष ने तहरीर में बताया है कि इसके बाद उन दोनों युवकों ने कहा कि इतनी छिनैती हो रही है उसके बाद इतनी अंगूठी और चेन क्यों पहन रखे हो। यह सब उतार कर अंदर रखो। इस पर अनिमेष अपनी सोने की 5 अंगूठी ( जिसमे दो सोने की और तीन रत्न जड़ित ) और 1 चेन उतार कर जेब में रखने लगे तो दोनों ने कहा कि इसको अपने बैग में रखे इस दौरान उन्होंने चेन और अंगूठी एक कागज़ में रखी और जब तक मै कुछ समझ पता उसे लेकर वो फरार हो गए।
फिलहाल इस सूचना के बाद सिगरा थाने की पुलिस घटनास्थल और आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।