आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष अमित गुप्ता तथा वरिष्ठ संगठन मंत्री एवं वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा के तत्वाधान में इस सम्मेलन का आयोजन किया गया
जिसमें वाराणसी से 400 के लगभग व्यापारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
सम्मेलन में जीएसटी विसंगतियों , ऑनलाइन व्यापार से खुदरा व्यापार को हो रही क्षति, व्यापारी आयोग ,एससी एसटी एक्ट के तर्ज पर व्यापारिक एक्ट व्यापारी सुरक्षा गारंटी जैसे मुद्दों पर खुलकर बात हुई
व्यापारिक नेताओं ने आने वाले विधानसभा चुनाव में उन्हीं नेताओं को वोट देने की अपील व्यापारियों से कि जो व्यापारिक मांगों को अपने घोषणापत्र में शामिल करें
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने व्यापारियों से अपील की कि वे अपनी आवाज को दिल्ली तक पहुंचाने के लिए एकजुट हो जाए तथा इन सभी मुद्दों पर आने वाले इलेक्शन में नेताओं से चर्चा करें और लिखित में लें ।
उन्होंने सभी व्यापारिक नेताओं संगठनों व्यापारियों से अपील की इस मुद्दे पर सभी एकजुट होकर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो जाए
बवाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री श्री अजीत सिंह बग्गा ने सभी को चेताया की यह समय एकजुटता का है और सबको अपने शहर -अपने अपने संगठन तथा इलाके में मिलकर मजबूती से अपनी बातों को रखना होगा
जरूरत पड़ने पर सभी को सड़क पर भी उतरना होगा अभी नही संभले तो वर्तमान परिस्थितियो में संभलने का मौका मिलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से किसान अन्नदाता है -उसी तरह व्यापारी देश का भाग्य विधाता है । अगर देश के किसान एकजुट हो सकते हैं तो व्यापारी क्यों नहीं ? उन्होंने व्यापारियों से अपील की कि व्यापारिक हित मे सभी को एकजुट हो लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी
वाराणसी ,चित्रकूट, लखनऊ सोनभद्र ,मिर्जापुर ,आगरा, सुल्तानपुर,दिल्ली, गाजियाबाद, हमीरपुर, आदि भिन्न भिन्न जिलों से आए हुए व्यापारियों ने इन सभी मांगो का समर्थन किया
इस अवसर पर लखनऊ की सड़कों पर हजारों की संख्या में व्यापारियों ने रोष मार्च निकाला तथा अपनी मांगों को लेकर अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता, राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन मंत्री अजीत सिंह बग्गा, प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश निरंकारी,संतोष सिंह, युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता ,मनीष गुप्ता ,कविंद्र जयसवाल रामअचल ,चांदनी श्रीवास्तव सुनीता सोनी, प्रीति जायसवाल प्रकाश राजभर, आनंद, अंबे सिंह शाहिद कुरेशी ,सुजीत ,सुशील लखवानी ,बबलू आदि व्यापारिक नेताओं के साथ सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया