खजूरी स्थित बाबा पृथ्वीश्वर महादेव का भव्य हरियाली हिम एवं रुद्राक्ष व डमरू दल द्वारा श्रृंगार किया गया


वाराणसी: महंत माता प्रसाद मिश्रा जी द्वारा रुद्राभिषेक,बबलू गुरु द्वारा सुंदरकांड का पाठ संपन्न कराया गया,मनोज गुरुद्वारा दो दर्जन डमरु दल द्वारा श्रृंगार हुआ, 101 बर्फ की सालियों पर भगवान भोलेनाथ, गणेश जी हनुमान जी, शिवलिंग, अरघा दर्जनों आकृतियां बनाई गई थी|
मंदिर परिसर को कामिनी बेला गेंदा गुलाब के फूलों द्वारा आकर्षक ढंग से सजाया गया था
कलाकारों द्वारा हनुमान चंद्रयान के साथ आकृति बनाई गई थी
आए हुए भक्तों को अतिथि व भक्तों का प्रसाद देंकर स्वागत कार्यक्रम संयोजक मनीष चौबे ने किया
श्रृंगार को संपन्न कराने में प्रमुख रूप से अभय दुबे,विवेक सिंह, अनिल कुमार, विकास श्रीवास्तव,संजीव कुशवाहा,मन्नी दुबे, देवांश चौबे,बृजेश मौर्य,नीरज चौबे, शीतल मौर्य,
श्रृंगार में अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अजय राय आई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर चौधरी पूर्वांचल बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज डीडवानिया वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा इंडियन ऑयल वाराणसी जोन के एरिया मैनेजर विकास सहदेव जी अंगवस्त्रम वह बाबा फोटो देकर सम्मानित किया गया|

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *