कौशांंबी के सिराथू में बोलीं सपा सांसद जया बच्चन- ‘योगी आदित्यनाथ क्या जानें परिवार क्या होता हैं…

कौशांबी, 25 फरवरी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचीं सपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। जया बच्चन ने बीजेपी नेताओं के भाषणों में ‘परिवारवादी’ का लेकर दिए गए बयानों को लेकर कहा, ”ये भूल जाते हैं कि आपके जो मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है। वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं। वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं। ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते।”

जया बच्चन ने कहा, ”मैं 15 साल पार्लियामेंट में रहीं हूं, इन्होंने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा है। जब ये सत्ता में है और जब ये सत्ता में नहीं थे, इन्होंने कभी भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला। ऐसे लोग ‘फेकुचंद’ हैं।” उन्होंने कहा, मेरा जन्म एमपी में एक बंगाली परिवार में हुआ था, यूपी में शादी हुई थी। मेरी बेटी ने एक पंजाबी से शादी की और बेटे ने एक दक्षिण भारतीय से शादी की। हमारे परिवार में जातिवाद या क्षेत्रवाद जैसा कुछ नहीं है। ‘गंगा किनारे का छोरा’ हमेशा गंगा का रहेगा। वह मुंबई के समुद्र में से एक नहीं बनेंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *