केजरीवाल गारंटी वर्चुअल रैली, वाराणसी से जुड़ें हजारों

वो मुद्रा की राजनीति करते हैं, हम मुद्दे की राजनीति करते हैं-संजय सिंह

हमें फ्री बिजली देने की नीति पता हैं, औरों के फ्री वादें छलावा हैं- संजय सिंह

उत्तर-प्रदेश में महिला अपराध चरम पर हैं, कानून व्यवस्था ध्वस्त हैं-संजय सिंह

“आप” की सरकार बनने पर, सभी महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह दियें जायेंगे- संजय सिंह

नौजवानों को नौकरी और बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रतिमाह दियें जायेंगे-संजय सिंह

आज,08 जनवरी को आम आदमी पार्टी, वाराणसी की “केजरीवाल गारंटी वर्चुअल रैली” को राज्यसभा सांसद/उत्तर -प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी ने संबोधित करते हुए
योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चुनाव आया तो योगी सरकार को बिजली की याद आयी, उन्होंने आम जनता का आह्वान करते हुए कहा कि जुमलों में मत आना हमें आता हैं फ्री बिजली देना हम पिछले 08 वर्षों से दिल्ली में कर रहें हैं।

उत्तर-प्रदेश में आप की सरकार बनी तो सभी घरों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेंगी।
संजय सिंह जी ने पिछले कॅरोना काल की चर्चा करते हुए कहा कि कॅरोना से संबंधित उपकरणों और लकड़ियों तक मे भष्ट्राचार किया गया। योगी सरकार में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ रहा हैं, हाथरस में बेटी जलाई जाती हैं , योगी की पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। उन्होंने योगी सरकार पर कटाछ करतें हुए कहा कि वो मुद्रा की राजनीति करते हैं तो हम मुद्दे की राजनीति करते हैं।


संजय सिंह जी ने रैली से जुड़ें वाराणसी के लोगों को आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि उत्तर-प्रदेश में आप की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर दिल्ली का विकास मॉडल लागू किया जायेगा। प्रदेश में प्रत्येक साल 10 लाख नौजवानों को नौकरी दी जायेंगी और जबतक नौकरी नहीं मिलती तबतक प्रत्येक बेरोजगारों को 5000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा।

18 वर्ष से ऊपर की समस्त महिलाओं को 1000 रुपये प्रतिमाह
दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनने पर शिक्षा पर बजट का 25 प्रतिशत खर्च किया जायेगा।
सरकारी स्कूलों में बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा दी जायेगी। वाराणसी के वर्चुअल रैली में सांसद संजय सिंह जी के अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह जी और प्रदेश मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी जी ने अपने विचार व्यक्त किये।
वाराणसी के वर्चुअल रैली में सभी 08 विधानसभाओं के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया इसके अतिरिक्त वाराणसी की जनता ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
रोहनियां विधानसभा में प्रदेश सहप्रभारी अभिनव राय जी और प्रत्याशी पल्लवी वर्मा, दक्षिणि विधानसभा में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह, प्रदेश सचिव देवकांत वर्मा, प्रत्याशी अजीत सिंह,अब्दुल्लाह खां, सेवापुरी विधानसभा में जिलाध्यक्ष/प्रत्याशी कैलाश पटेल, उत्तरी विधानसभा में प्रत्याशी डॉ. आशीष जायसवाल, शारदा टंडन, शिवपुर में प्रत्याशी सतीश सिंह, अखिलेश पांडेय, दीपक सिंह, पिंडरा विधानसभा में प्रत्याशी अमर सिंह, अरविंद पटेल, अजगरा में अजय प्रताप, कैंट विधानसभा में प्रत्याशी वाचस्पति श्रीवास्तव, घनश्याम पांडेय, रेखा जायसवाल, रोशन बरनवाल, विनोद जायसवाल,सौरभ यादव,महफूज हुसैन,अभिषेक जायसवाल, मनीष पाल, आर.के.उपाध्याय, आकिब खां,सचिन जैन सहित हजारों साथी वर्चुअल रैली से जुड़ें।
इस रैली को सफल बनाने में सबसे ज्यादा योगदान सोशल मीडिया टीम के प्रदेश सचिव अर्पित गिरी, राजीव भारद्वाज, सरोज शर्मा, सचिन महेंद्रू आदि का रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *