Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने को लेकर लगातार विगत 6 दिने से चल रहे धरना प्रदर्शन में आज चुनाव अधिकारी के सद्बुद्धि के लिए छात्र संघ प्रत्याशियों ने सुधि बुद्धि यज्ञ कराया प्रत्याशियों के कहना था कि अभी हम लोगों ने कुछ दिन पहले चुनाव अधिकारी के लापता होने का पोस्टर चस्पा कराया था पर अभी तक चुनाव अधिकारी का आता पता नहीं हैं और ना वो खुद हम लोगो से मिलने अभी तक आए हैं।हमे लगता हैं कि वह अपना बुद्धि खो चुकें हैं इसी लिए हम लोगों ने उनकी बुद्धि के लिए सुधि बुद्धि यज्ञ करवाया हैं और हमारी मांग हैं कि जल्द से जल्द चुनाव की तिथि घोषित की जाए कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थितपूर्व छात्रसंघ महामंत्री ऋषभ पाण्डेय,पूर्व उपाध्यक्ष संदीप पाल, अखिलेश यादव,विवेक सिंह,प्रतीक गुप्ता,करन प्रजापति, गौरव पायलट, साहिल यादव,रिशु सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।