काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल के तत्वाधान में तृतीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Varanasi: काशी नटिनियादाई व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज रविवार को नवलपुर चौराहा, मीरापुर बसही स्थित में तृतीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।एलोपैथ,आयुर्वेद, नेत्र एवं दंत चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी । शिविर में क्षेत्रीय व्यापारियों व नागीरिको 68 ने जांच कराया और सभी को निशुल्क दवा वितरण किया गया । स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त नए सदस्य भी बनाए गए । कार्यक्रम का उद्घाटन वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव सिंह बिल्लू के कर कमलों द्वारा हुआ । इस अवसर पर डॉ. ए. पी. सिंह (संरक्षक),डॉ आलोक अस्थाना,डॉ अरुण कुमार सिंह, डा आदित्य विक्रम सिंह एवं प्रशांत पटेल जांच के लिए अपनी सेवाएं दी।


मुख्यरूप से काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल के संरक्षक राजेश श्रीवास्तव,प्रभारी बबलू ,संयोजक राजेश वर्मा,सहसंयोजक राधेश्याम गोंड,संजय वर्मा,अध्यक्ष शरद वर्मा,महामंत्री अभिषेक उपाध्याय,उपाध्यक्ष दीपू कश्यप,कोषध्यक्ष आनन्द जायसवाल,शिवगुप्ता,पंकज सिंह, करन यादव, अमित वर्मा,अजीत अस्थाना,ओम वीर सिंह,सुभाष श्रीवास्तव, सुनील ,सुनीता देवी, गीता,सती देवी, आरती मिश्रा,सिद्धार्थ राय,कविता,आदि शामिल रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *