विश्व प्रसिद्ध फुटवियर आगरा के मंडी के आवाहन पर आज पूरे प्रदेश के फूट व्यापारी फूट कारोबार पर 12 पर्सेंट जीएसटी के बढ़ाए जाने के सरकार के आदेश का विरोध आज सड़क पर धरना प्रदर्शन कर जताया|
फूड व्यापारियों ने कहा कि एक ओर जहां कोरोनावायरस के बीच हम लोगों के कारोबार पूरी तरह ठप थे लगातार कोरोना काल में हम लोगों ने अपने व्यापार में लगातार घाटे मैं है
वही अपने धंधों कारोबारियों को बंद किया इसके साथ ही लगातार कर्ज में आकर हम लोगों ने अपने कारोबार को किसी तरह चलाया इसके बाद सरकार का यह सौतेला व्यवहार हम लोगों को रास नहीं आता हम लोगों ने सरकार के 12 परसेंट के बड़े जीएसटी का विरोध खुलकर करेंगे
लगातार हम लोग अपने धरना प्रदर्शन कर इस सरकार के बढ़े हुए जीएसटी को वापस लेने की मांग करते हैं अगर सरकार ने हमारी बातों को नहीं मानी तो हम लोग का आंदोलन अनवरत आगे बढ़ता रहेगा