करोड़ों रुपया लेकर फरार कंपनी का दलाल दबोचा गया

वाराणसी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में डीसीपी वरुणा जोन के निर्देश पर भेलूपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र के खोजवा किरहिया बाजार से राजकुमार उपाध्याय उर्फ राजू को मुखबिर की सूचना पर भेलूपुर पुलिस ने उसे दबोच कर चेतगंज पुलिस के हवाले पूछताछ के लिए सौंप दिया। बताते चलें कि पकड़ा गया अभियुक्त चेतगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले मलदहिया स्थित नीलगिरी इंफ्रासिटी में कार्यरत था। उक्त कंपनी उपभोक्ताओं से जमीन दिलाने के नाम पर पूर्व निवेश तथा टूर के पैकेज के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हो गई थी। उनमें से कंपनी के संचालकों के विरुद्ध चेतगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 240/ 2224 में धारा 449, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत है। संचालकों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है उनमें से एक राजू कुमार उपाध्याय उर्फ राजू जो कंपनी का दलाल था। यह भी फरार चल रहा था जो कि दबोचा गया।

चेतगंज थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता ने जयदेश समाचार को बताया दबोचे गए व्यक्ति से अन्य आवश्यक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है। यह पकड़ा गया व्यक्ति उपभोक्ताओं और संचालकों के बीच दलाली का कार्य कर रहा था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *