कमिश्नर ने कैंट-रोडवेज मार्ग पर चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे रिक्त स्थान पर लैंड स्केपिंग व निर्माणाधीन नाईट बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया

कमिश्नर ने दशाश्वमेध स्थित रेडीस मार्केट के पुनर्विकास कार्य का भी किया स्थलीय निरीक्षण

रोडवेज के सामने सड़क पर बेतरतीब तरीके से रोडवेज बसों के खड़े होने से लग रहे जाम को देख कमिश्नर भड़के, मौके पर ही आरएम रोडवेज को किया तलब लगाई फटकार

नगर आयुक्त को आरएम रोडवेज के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने का दिया निर्देश

दुकानों के निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराकर आवंटन की कार्रवाई सुनिश्चित कराये जाने हेतु सचिव, विकास प्राधिकरण को दिया निर्देश

निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर कमिश्नर ने जताई नाराजगी, युद्धस्तर पर अभियान चलाकर कार्य पूर्ण कराने का दिया निर्देश

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को कैंट-रोडवेज मार्ग पर चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे रिक्त स्थान पर लैंड स्केपिंग व निर्माणाधीन नाईट बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। ग्रीन एरिया में दोपहिया वाहनों की पार्किंग बनाए जाने का भी सुझाव दिया तथा ओपन जिम स्थल की जगह सीटिंग व्यवस्था हेतु बेंचेज लगाए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए हैं उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई तथा कार्य में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने फ्लाईओवर के नीचे रिक्त स्थलों पर रह रहे लोगों को शेल्टर हाउस में शिफ्ट किए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान रोडवेज के सामने सड़क पर बेतरतीब तरीके से रोडवेज बसों के खड़े होने से लग रहे जाम को देख कमिश्नर ने गहरी नाराजगी जताई तथा मौके पर ही आरएम रोडवेज को तलब किया तथा कड़े निर्देश देते हुए कहा कि सड़क पर किसी भी तरह से बेतरतीब रोडवेज की बसें खड़ी नहीं होनी चाहिए तथा रोडवेज पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने नगर आयुक्त को आरएम रोडवेज के विरुद्ध शासन को पत्र लिखने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात कमिश्नर ने दशाश्वमेध स्थित रेडीस मार्केट के पुनर्विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर द्वारा ठेकेदार से कार्य पूर्ण होने के बाबत पूछे जाने पर ठेकेदार द्वारा 3 माह में कार्य पूर्ण होने की जानकारी देने पर नाराजगी जताई तथा युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सचिव, विकास प्राधिकरण सुनील कुमार वर्मा को मौके पर निर्देशित किया कि दुकानों के निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कराकर आवंटन की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त प्रणय सिंह, सचिव विकास प्राधिकरण सुनील कुमार वर्मा, स्मार्ट सिटी के वासुदेवन सहित अन्य अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *