कपिल के शो में कैटरीना ने ‘नाराज’ अक्षय को मनाने के लिए पैर छूकर मांगी माफी

मुंबई, नवंबर 07। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के प्रमोशन में बिजी हैं। रविवार को ये जोड़ी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आएगी। शो आज रात को टेलिकास्ट होगा, लेकिन इससे पहले शो का एक प्रोमो शूट जारी किया गया है, जिसमें कैटरीना कैफ अक्षय कुमार के पैर छूती हुईं दिख रही हैं। हालांकि अक्षय ने कैटरीना को और आगे बढ़ने से रोक दिया।

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना जब एंट्री करती हैं तो वो कपिल से मिलती हैं और अर्चना पूरन सिंह को भी हाय हेलो कहती हैं, लेकिन अक्षय कुमार को वो अनदेखा कर देती हैं। अक्षय तुरंत इसको लेकर कैटरीना पर ताना कसते हैं, जिससे ये भी लगता है कि अक्षय इस बात से नाखुश भी थे।

अक्षय कुमार के ताने को सुनते ही कैटरीना फिर अक्षय की तरफ बढ़ती हैं और उनसे माफी मांगती हैं। इस दौरान कैटरीना अक्षय के पैर छूने की कोशिश करती हैं, लेकिन अक्षय तुरंत कैटरीना को रोक देते हैं। अक्षय ने कैटरीना से कहा, “आप लोगो ने एक बात नोट की? जैसे कैटरीना आई, सबको हैलो बोला। अर्चना जी को नमस्ते बोला और कपिल से भी मिली, लेकिन मुझसे नहीं मिली, क्या आप सभी ने कुछ नोटिस किया? वह आई और सभी का अभिवादन किया लेकिन मेरा नहीं, ये सीनियर का सम्मान है।” अक्षय के ताने को सुन कैटरीना ने तुरंत कहा, “नहीं, नहीं, सही बात है (नहीं, नहीं, तुम सही हो) और अक्षय के पैर छूए।

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी अक्षय और कैटरीना की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हुई है। कोरोना काल में दूसरे लॉकडाउन के बाद थिएटर में रिलीज होने वाली ये पहली फिल्म है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 26.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं शनिवार को 23.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। रविवार को तो इस फिल्म की और कमाई होने की उम्मीद है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *