रिपोर्ट – गौतम मिश्रा
मिर्जामुराद। क्षेत्र के भिखारीपुर गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार के दिन दो वाहन( कन्टेनर व ट्रेलर ) आपस में टकरा गए। टक्कर में ट्रेलर ट्रक का चालक व खलासी घायल हो गए । जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वाराणसी की तरफ एक कंटेनर जा रही थी अचानक उस का टायर पंचर हो गया जिससे गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी हो गई, कि उसी दिशा में पीछे से आ रही ट्रेलर ट्रक कन्टेनर ट्रक के पिछले हिस्से से जा टकराई। जिसमें ट्रेलर चालक कृपा शंकर व खलासी दिनेश ट्रेलर ट्रक के केबिन में फस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गए । दुर्घटना से घंटो काफी लंबा जाम लगा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुचे उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने घायल चालक व खलासी को ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकाल एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भिजवाया तथा दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को किनारे हटवा कर लम्बे समय से बाधित यातायात को सुचारु रुप से चालू कराया।