नवीन छात्र छात्राओं का करेंगे सहयोग व स्वागत
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,काशी महानगर मे स्थित श्री हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक गोरक्षनाथ मठ मैदागिन पर सम्पन्न हुई।
जिसमें आगामी कार्यक्रम ,स्वाधीनता के 75 वर्ष, अभाविप के 75 वर्ष,नवीन कार्यकारिणी गठन एवं may I help youडेस्क को लेकर योजना बनाई गयी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रांत सहमंत्री शुभम कुमार सेठ,विभाग छात्रा प्रमुख हर्षिता गुप्ता
सागर जी, विपुल सेठ , भवानी शंकर व्यास , संस्कार गुप्ता , गोपाल प्रजापति , सुधांशु सिंह , सत्यम पटेल , रघुवंश , राजा राज सिंह , रमन सिंह, हर्षिता गुप्ता , दीपक सोनकर , गोपी किशन सिंह, मनीष, विशाल मौर्य एवं इकाई के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।