उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय कांग्रेसजनों संग काशी के घाटों का निरीक्षण कर सरकार की कमियां उजागर किये

वाराणसी। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय कांग्रेसजनों संग काशी के घाटों का निरीक्षण कर सरकार की कमियां उजागर किये।अस्सी घाट से पदयात्रा के शक्ल में कांग्रेसजन प्रत्येक घाट होते हुए राजघाट तक पहुचे।घाट पर वयाप्त गंदगी,अव्यवस्था, दरकते हुए घाट की सीढ़ियां ,माँ गंगा में जा रहा मलजल आदि समस्या दिखाई दी।

पदयात्रा का संयोजन महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया

प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की भाजपा सरकार विनाशकारी है,काशी अध्यात्म, ज्ञान,संस्कृति का पुरातन शहर है और मोदी जी-योगी जी काशी से काशी की पहचान खत्म कर रहे है।वर्ष 2014 से भारतीय जनता पार्टी माँ गंगा के नाम पर छलावा कर रही है नए नए जुमलों के साथ माँ गंगा के नाम पर काशीवासियों को ठगा जा रहा है।कुछ चुनिंदा घाटों को छोड़कर बाकी घाटों की स्तिथी दयनीय है।मलजल का पानी माँ गंगा नदी में जा रहा है ,घाट के सीढ़ियो में दरार आ रहा है।गन्दगी अव्यवस्था भी भरमार है और सरकार तमाम झूठी परियोजनाओं का जुमला देकर काशी को ठग रही है।टेंट सिटी बनाकर काशी के अध्यात्म पर कुठाराघात किया जा रहा है।मुख्यमंत्री कहते है माँ गंगा का जल स्वच्छ हो गया परन्तु जल आचमन योग्य नही है माँ गंगा में हम सबकी आस्था है और यह सरकार माँ गंगा को अपने मार्केटिंग का जरिया बना ली है सरकार को चेतना चाहिए काशी के स्वरूप के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त योग्य नही है।
कार्यक्रम में सर्वश्री अजय राय,राघवेन्द्र चौबे,दुर्गा प्रसाद गुप्ता,फ़साहत हुसैन बाबू,मनीष मोरोलिया, पंकज चौबे,विश्वनाथ कुँवर,प्रिंस राय खगोलन,चंचल शर्मा,तरंग सेठ,हसन मेहदी कब्बन,पूनम कुंडु,विनय शडेजा,तुफैल अंसारी,अनुपम राय,श्रवण गुप्ता,राजेन्द्र गुप्ता,शाहिद जमाल,राजकुमार मिश्रा,विपिन मेहता,किशन यादव ,दुर्गा साहनी,विपिन पाल,विजय गुप्ता, रामजी गुप्ता,आनन्द चौबे,इम्तियाज, कृष्णा गौड़ नवीन पटवानी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *