वाराणसी। कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए उर्मिला मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में पं राम प्रवेश चौबे महाविद्यालय व इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंडित सतीश चौबे ने शनिवार को चलने फिरने में असमर्थ, असहाय जो जोनों आखों से सुर है उनके आवास पर जाकर कंबल वितरण किया। पंडित सतीश चौबे ने बताया कि उर्मिला मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कंबल वितरण का कार्य लगातार जारी है और आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अब तक रजला, कुरौली, बाबतपुर व नियार में कंबल वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को जिन्हें वास्तविक में कंबल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया गया। वहीं उनके उनके पुत्र मनीष चौबे ने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है। धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता हैं।