ईयर फोन लगाकर गाना सुनना पड़ा भारी, ट्रेन की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

सारनाथ। चंद्र पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग के बीच में आज शाम 5:00 बजे 22 वर्षीय युवक की ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिवपुरी स्थित मर्चरी भिजवाया।
जानकारी अनुसार सलारपुर निवासी सिकंदर गुप्ता उम्र 22 वर्ष पंचकोशी रेलवे क्रॉसिंग पर शाम 5:00 बजे कान में ईयरफोन लगा कर ठहल रहा था तभी सारनाथ की तरफ से सिटी स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सरायमोहाना विनय कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था वह घर पर किराने की दुकान में अपने भाइयों का सहयोग करता था। शुक्रवार की शाम 5:00 बजे पंचकोशी चंद्रा रेलवे क्रॉसिंग के बीच में रेलवे लाइन के किनारे कान में इयरफोन लगाकर टहल रहा था तभी पीछे की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को शिवपुर मचरी में रखवाया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *