*राष्ट्रवादी विचार मंच मिर्जापुर इकाई द्वारा आवास विकास कॉलोनी मिर्जापुर नगर में स्थित चाणक्य कोचिंग सेंटर में कोचिंग के संचालक प्रकाश चंद जी के नेतृत्व में *ईकोब्रिक्स बनाएं प्रकृति के पंच तत्व को बचाए* अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई *कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री कृष्ण मोहन जी (प्रांतीय संयोजक पर्यावरण संरक्षण गतिविधि)* ने कहा कि ईकोब्रिक्स बना करके हम मिट्टी पानी और हवा की शुद्धता को बनाए रख सकते हैं ।
कॉलेज के सभी शिक्षकों और छात्राओं ने इको ब्रिक्स बना करके पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया *आगे श्री कृष्ण मोहन जी ने कहा कि प्लास्टिक रूपी जटिल समस्या से संसार को बचाने के लिए नारी शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं* *कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई* ।
कार्यक्रम के अंत में *ईकोब्रिक्स बनाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत बनाएंगे* के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात कोचिंग के सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राएं ईकोब्रिक्स बनाने के कार्य में स्वयं लगने के साथ-साथ और लोगों को भी प्रेरित करने की योजना रचना पर विचार विमर्श हुआ।