आदि पुरुष महाराज अहिबरन की जयन्ती मनाई

वाराणसी: बरनवाल सेवा समिति वाराणसी, महिला समीति एवं नवयुवक संघ ने संयुक्त रूप से नाटी इमली स्थित कान्यकुब्ज वैशय सभा, काशी में मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण कुमार बरनवाल व विशिष्ट अतिथि आदरणीया डॉक्टर रचना अग्रवाल ( जहाजरानी मंत्रालय, भारत सरकार डायरेक्टर सागरमाला व भाजपा कोषाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ) सहित अध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल, मंत्री डॉक्टर विनोद कौशिक, कोषाध्यक्ष अशोक बरनवाल, अर्दली बाजार के अध्यक्ष मार्कण्डेय बरनवाल, अध्यक्षा सुषमा कौशिक, मंत्री नीलू, कोषाध्यक्ष कीर्तन बरनवाल, युवा संघ के अध्यक्ष विनोद, मंत्री नवीन, कोषाध्यक्ष शुभम व संरक्षकगण प्रेमचंद बरनवाल, शशिकांत आर्य, शरद, डॉक्टर नन्दलाल, संजय, अरुण व मोहनलाल, पुष्पा बरनवाल, डॉक्टर किरण कौशिक, निर्मला, नीशिमा व सौरभ बरनवाल ने बरनवाल समाज के आदि पुरुष महाराज अहिबरन जी के जयन्ती व वार्षिकोत्सव के अवसर पर महाराज अहिबरन जी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर अहिबरन वन्दना ‘चलो आरती का दिया तो…’ करते हुए मनाया ।

इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों व बन्धुओं का स्वागत अध्यक्ष राजेन्द्र बरनवाल ने किया ‌। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाराज अहिबरन जी ने देशहित के लिए संघर्ष करते हुए समाज को नई दिशा व दशा दी । मुख्य अतिथि ने अपने आशिर्वाद के रूप में युवा पीढ़ी का आव्हान करते हुए कहा कि आप ही देश व समाज के भविष्य हो । आप को देश व समाज से बहुत अपेक्षाएं हैं । उन्होंने साफ-सफाई, मास्क-दवाई पर बल दिया । प्रतिभाशाली छात्रों को मुख्य अतिथि ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि ने बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा दिया तथा राष्ट्र एवं समाज के विकास में बेटियों का महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया ।

इस अवसर पर अपराह्न में कला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता किया गया था जिनके विजेताओं को विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार दिया । महिला समिति, मोना व सूरज बरनवाल के संयोजन से सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य प्रेमचन्द बरनवाल व हेमन्त बरनवाल को शाल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर रमेश चन्द्र, शिवाजी, शीतल, गोपाल बरनवाल, डॉ. जे. पी. गुप्ता, शिवानन्द, मनोज कुमार, अमर, घनश्याम, आनन्द, अनुराग, रवि प्रकाश, मुकुन्दलाल बरनवाल, नवयुवक संघ के रौशन, नवीन, समीर, शुभम, आशीष बरनवाल, महिला समिति की पदाधिकारियों सहित मातृ शक्तियां व बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *