आकाशवाणी परिसर में वीवंडर फाउंडेशन ने गौरैया बचाओ अभियान चलाया

वाराणसी| आज विश्व पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर वीवंडर फाउंडेशन की टीम में वाराणसी के महमूरगंज स्थित आकाशवाणी परिसर में गौरैया संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया।परिसर में गौरैया एवं अन्य चिड़ियों के रहने के लिए अलग-अलग जगहों पर लकड़ी के बने घोसले लगाए गए और उनके पीने के लिए पानी और उनके खाने के लिए दाने का भी प्रबंध किया गया।श्री आर. बी.सिंह (उप महानिदेशक (ई), आकाशवाणी ) ने कहा की संसार में तरह-तरह के वन्य-जीव और पक्षी पाए जाते हैं लेकिन प्रकृति की मार सुरक्षा और संरक्षण के अभाव में कई जीव -जंतु और पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं गौरैया उनमें से एक हैं और उनका संरक्षण बहुत जरूरी है।

इस दौरान वीवंडर फाउंडेशन के अध्यक्ष गोपाल कुमार ने बताया इस साल विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आइए ये संकल्प लें कि प्रकृति का एक अंश गौरैया भी है और हम सब लोग मिलकर इस गौरैया को घर वापस लाने का प्रयास करें और इसके संरक्षण और संवर्धन की इस मुहिम में सभी जनमानस एकजुट होकर प्रयास करें।
इस कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी वाराणसी की पूरी टीम , श्री राजेश कुमार गौतम (सहायक निदेशक कार्यक्रम प्रमुख, आकाशवाणी वाराणसी),श्री हरेंद्र आजाद जी (ट्रांसमिशन एक्सक्यूटिव, आकाशवाणी) और वीवंडर फाउंडेशन के बोर्ड मेंबर श्री राहुल लाहा जी आदि लोग मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *