आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आरोपित समर सिंह गाजियाबाद में गिरफ्तार

गाजियाबाद : गाजियाबाद भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड केस में एक आरोपी को गाजियाबाद से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक समर सिंह नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है जो सिंगर है। आपको बता दें, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था और तमाम जगह पर उसकी तलाश की जा रही थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक की जांच कर रही पुलिस गाजियाबाद आई और नंदग्राम थाना इलाके के राज नगर एक्सटेंशन इलाके से सिंगर और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में फरार आरोपी समर सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस सभी औपचारिकताएं पूरी करके उसे अपने साथ लेकर जाएगी। सूत्रों के मुताबिक आरोपी से आगे की पूछताछ की जाएगी जिसके बाद पता लग पाएगा कि आखिर एक्ट्रेस के सुसाइड की वजह क्या थी।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में आरोपी छुपा हुआ है जिसके बाद गुरुवार देर रात उसे पकड़ा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *