पार्षद ने झंडा फहरा कर हर्षोल्लास से सभी को दी बधाई
(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी )
वाराणसी।जनपद में देश के 73वे गणतंत्रदिवस के अवसर पर जगह-जगह पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित हुआ।इसी क्रम में अर्दली बाजार व्यापार मंडल अध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद विनय शादेजा के नेतृत्व में दर्जनो व्यापारी व इलाकाई नागरिकों ने ध्वजात्तोलन कर एक दूसरे को मुंह मीठा कर बधाइयां दी।कार्यक्रम के दौरान पार्षद ने जनता की सेवा पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने की बात कही,और अपने कर्तव्यों का पूरे संवेदनशीलता से निर्वहन करने का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्षद के साथ राजकुमार गुप्ता,राजेश्वरी सिंह,कृष्ण शर्मा,फसाहत हुसैन,जीतू शादेजा,बाबू अनीश खान,अजय आहूजा,मनोज सोनकर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।