वाराणसी।अपर मुख्य सचिव गृह और धर्मार्थ कार्य श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार की दोपहर बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा का पूजन कर मंगल कामना की।
अपर मुख्य सचिव रविवार की दोपहर सपरिवार मंदिर पहुंचे उन्होंने दर्शन पूजन करने के पश्चात अन्य विग्रहों पर जाकर भी आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजन के पश्चात अपर मुख्य सचिव ने परिसर स्थित बोर्ड रूम में बैठक ली, जिसमें श्री काशी विश्वनाथ धाम के चल रहे दूसरे चरण के कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि अगले माह तक हर हाल में सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। बैठक में एसीएस ने लोक निर्माण विभाग को उन्होंने कार्यों को समय से पूर्ण करा कर परिषद को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान मंडलायुक्त श्री दीपक अग्रवाल ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्था के बारे में जानकारी दी और बताया कि परिसर में भवनों के संचालन के लिए ई टेंडर के माध्यम से कार्य शुरू हो चुका है। इस दौरान मुख्यकार्यपालक अधिकारी श्री सुनील कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं के लिये की गई मंदिर की व्यवस्था के बारे जानकारी दी। बैठक में पुलिस कमिश्नर श्री ए सतीश गणेश सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।