शिवपर। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर रविवार को रात 9 बजे शिवपुर थानाप्रभारी एस. आर. गौतम ने कस्बा इंचार्ज एवं अन्य सबइंस्पेक्टर के साथ शिवपुर बाजार, कस्बा और चौराहों आदि का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अफसरों ने पैदल भ्रमण के दौरान आम जनमानस से बातचीत कर उन्हें सुरक्षा का एहसास कराया। साथ ही अराजकतत्वों और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने हेतु कहा।
लोग इस गस्त से खुश दिखे और शिवपुर थानाप्रभारी की सराहना किये। लोगों ने कहा कि यदि पुलिस इसी प्रकार सतर्क होकर कार्य करे तो निश्चित तौर पर अपराधियों का मनोबल टूटेगा।